आदमी का वालिदेन को गाली देना कबीरा गुनाहों में से है

हजरत अब्दुल्लाह बिन उमर बिन आस रजि. बयान करते है कि रसूलुल्लाह स.अ.स. ने फरमाया, आदमी का वालिदेन को गाली देना कबीरा गुनाहों में से है । आप स.अ.स. से सवाल हुआ, ऐ अल्लाह के रसूल ! क्या कोई आदमी अपने वालिदेन को गाली दे सकता है ? फरमाया, अगर आप किसी के मॉं बाप को गली देते है तो वो उसके मॉं बाप को गाली देता है ।

मफ़हूम – मुआशरे में बिल्वास्ता गाली देना भी एक इन्तिहाई मअ़यूब काम है जिसका इर्तिकाब किसी मुसलमान को जै़ब नहीं देता ।

📗 सही मुस्लिम जिल्द 1, पेज नं. 360

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top