इमारत और औ़हदे की हिसऱ् व ख्वाहिश नापसंदीदा है

हज़रत अबू हुरैरह से रिवायत है कि नबी ए करीम स.अ.स. ने फरमाया, अन्करीब तुम लोग इमारत इक्तेदार व सरदारी की हिर्स करोगे और बिला शुब्हा से कयामत के दिन नदामत व शर्मिदंगी और हसरत व अफसोस का सबब होगी । यू दूध पिलाते अच्छी लगती है मगर दूध छुड़ाते हुये बुरी महसूस होती है । इसकी इब्तेदा अच्छी मालूम होती है लेकिन अंजाम बुरा होगा ।
📗 सुनन नसाई – 4216

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top